नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसों को लेकर किसान परिवार लगातार समय से इंतजार कर रहा है। क्योंकि अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13 किस्त लाभार्थियों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई है। अब जो किसान भाई 14 किस्त के पैसों को लेकर इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त (14th installment) जल्दी ही किसान भाइयों को मिलने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि मई महीने में ही सरकार द्वारा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का पैसा डाल दिया जाएगा। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र हैं और आपको अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है क्या इसके लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो आप जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा ले। अगर आप PMKSNY में रजिस्टर्ड किसान भी ई-केवाईसी (PM Kisan e KYC) और भू-सत्यापन का काम सफलता पूर्ण करवा लेते हैं, फिर आपकी किसका पैसा कोई नहीं रोक सकेगा।
1 साल में किस दिन खाते में डाली जाती है किस्तें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार पीएम किसान परिवार या लाभार्थी के खाते में साल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹6000 की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की जाती है। आप सभी को यह भी बता दें कि ₹6000 की आर्थिक सहयोग राशि साल में तीन बार तीन किस्तों के तहत लाभार्थी के खाते में डाली जाती है जिसमें यह पैसा दो ₹2000 में किस्तों में बांट दिया जाता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त सिटी लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है। जब साल की शुरुआत होती है तब पहली किस्त अप्रैल वह जुलाई के बीच खाते में ट्रांसफर की जाती है उसके बाद दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच जारी की जाती है वह तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के मध्य खाते में ट्रांसफर की जाती है।
14वी किस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी जरूरी
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के इंतजार में हैं तो आपको अपने ई-केवाईसी जरूर करवाना लेनी चाहिए। क्योंकि अगर आप ईकेवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपको आता में किस्त प्राप्त नहीं होगी । इसीलिए आप जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी अवश्य करवा लें। किसान परिवार अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं।
किस्त पाने के लिए भू-सत्यापन भी करवाना जरूरी
अब किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त प्राप्त करने के लिए बूथ सत्यापन भी कराना अनिवार्य हो गया है। अगर आप समय पर अपनी भूमि का सत्यापन नहीं करवाते हैं,तो फिर आप आगामी किस्त से वंचित रह सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त प्राप्त करने के लिए किसान परिवार अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर भूमि का सत्यापन अवश्य करेंलाभार्थी किसान अपने पास के कृषि कार्यालय में जाकर भू-सत्यापन करा सकते हैं।