होम

भारत

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

टेक्नोलॉजी

शिक्षा

बिज़नेस

धर्म

लाइफस्टाइल

---Advertisement---

[reading_time]

AC से भी ज्यादा ठंडी हवा देने वाले Mini Coolers की हो रही है छप्पर फाड़कर बिक्री, ऑफर के इतने सस्ते दाम देखकर हर कोई लुफ्त उठा रहा है 

By India Times Hindi

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Portable Mini Air Cooler – AC से भी ज्यादा ठंडी हवा देने वाले Mini Coolers इस समय बाजार में कम कीमतों में मिल रहा है और साथ में AC भी ज्यादा ठंडी हवा देखनेको मिलती है,इस  प्रोटेबल मिनी एयर कूलर को हर कोई अच्छे सस्ते दामों में खरीद सकता है, फिलहाल के समय में इसे हर व्यक्ति  अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील तथा मिंत्रा जैसी बहुत सारी e-commerce वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आप सभी को बता दें कि जब से गर्मियां शुरू हो जाती हैं तब हर कोई अपने घर ऐसी तैसी ठंडी हवा खाना चाहता है, क्योंकि हमारे पुराने कूलर कि सही समय से देखभाल नहीं करने से वह खराब हो जाते हैं तथा गर्मियों की जब शुरुआत होती हैं तब हमें पता चलता है कि हमारे कूलर पंखे AC खराब है तब हम रिपेयरिंग को लेकर विपदा में पड़ जाते हैं।

और आखिर में एक नया कूलर खरीदने की सोच लेते हैं। जो भी नए कूलर के बारे में सोच रहे हैं ऐसे लोगों के बारे में आज हम बहुत ही बड़ी अच्छी खबर लेकर आए हैं क्योंकि हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसा Portable Mini Air Cooler के बारे में बात करने वाले हैं,जिसकी इस समय प्राइस भी बिल्कुल अच्छी है तथा यह पोर्टेबल मिनी एयर कूलर इतनी ठंडी हवा देता है कि जितनी आप सोच भी नहीं सकते। तो हम जानते हैं इस मिनी एयर कूलर की खास बातें जो आप जानना चाहते हैं।

Portable Mini Air Cooler ₹1000 से भी कम कीमत में मिल रहा है 

हम  जिस मिनी एयर कूलर की बात कर रहे हैं उसकी कीमतें ₹1000 से भी कम है, जी हां आपने सही सुना बिल्कुल ₹1000 से कम है और इसे हर एक व्यक्ति से लेकर बच्चे तक खरीद सकता है। प्राइस के साथ साथ इसकी एक खास वजह यह है कि इसे हर कोई इंसान अपने साथ कहीं पर भी ले जा सकता है।यदि आप अपने घर से कहीं पर भी जाते हो तो आप इसे अपने साथ ठंडी हवा खाने के लिए साथ लेकर जा सकते हो। चलिए हम इस Portable Mini Air Cooler के डिजाइन को लेकर कुछ बातें करते हैं, इसका लुक/ डिजाइन देखने में Window AC की तरह लगता है जो कि बहुत ही शानदार लुक देता है। चाहे ऑफिस हो या घर हो चाहे जिम हो या बस कहीं पर भी अपने साथ  ले जा सकते हैं।

इतना छोटा आकार होने के बाद भी किसी बड़े AC से नहीं है कम 

आप सभी के मन में एक ही सवाल है कि इतना छोटा Portable Mini Air Cooler आखिर AC जैसे  ठंडी हवा कैसे दे सकता है। तो फिर आपने यह सही सुना है क्योंकि इसकी हवा इतनी ज्यादा ठंडी है कि यह कूलर आपके रूम टेंपरेचर को  आसानी से कंट्रोल कर सकता है।

USB Cable जरिए चलता है Portable Mini Air Cooler 

आपने सही सुना है यह पोर्टेबल मिनी एयर कूलर यूएसबी के जरिए चलता है। यानी इसमें चारजर इस्तेमाल किया जाता है। और अगर चारजर आपके पास नहीं है आप घर से बाहर हो तो Power Bank के जरिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो। 

Portable Mini Air Cooler इस्तेमाल करना बहुत आसान है

आप सभी को बता दें कि जिस पोर्टेबल मिनी एयर कूलर की हम बात करते हैं वह बहुत ही हाई क्वालिटी के प्लास्टिक से तैयार किया गया है।यह पोर्टेबल मिनी एयर कूलर टिकाऊ तथा लंबे समय तक चलने वाला एक अच्छा क्वालिटी का कूलर है। कूलर के अंदर डालने वाले वाटर की बात करें तो इसमें लगभग 50ml वाटर डाला जाता है जो कि कंपनी के मुताबिक 8 घंटे तक आसानी से चल जाता है।अगर आप हद से ज्यादा ठंडी हवा के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें पानी के जगह आप बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं।

घर में बने रूम को अच्छा बनाने के लिए भी किया जा रहा है इस्तेमाल

आप सभी अपने घर को एक अच्छा घर बनाना चाहते हैं, तो फिर आप इस Portable Mini Air Coolerका इस्तेमाल अपने रूम के कमरे में कर सकते हैं। क्योंकि आप इसके पानी के साथ कुछ परफ्यूम का मिश्रण मिला देते हैं तो आपके कमरे में इतनी अच्छी तथा खुशबूदार आएगी कि आप यकीन भी नहीं कर सकते।हमने देखा है कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपनी कार तक में इसे जगह दे रखी है तथा इस्तेमाल भी कर रहे हैं तथा इस का आनंद ले रहे हैं।

Portable Mini Air Cooler कहां से खरीदें ?

अब आपके मन में एक ही सवाल है कि इस पोर्टेबल मिनी एयर कूलर को कहां से खरीदें, तो फिर आप सभी को बता दें कि यह अभी ऑनलाइन e-commerce की वेबसाइट पर मौजूद है जिसमें से यह प्रसिद्ध ऑनलाइन स्टोर Amazon, Flipkart , Myntra, Snapdeal के जरिए खरीद सकते हैं। हाल ही में इन सभी प्लेटफार्म के जरिए इसे अच्छी कीमतों में बेचा जा रहा है। इसके अलावा आप इसके अलग-अलग तरह के कलर पसंद कर सकते हैं तथा ऑनलाइन ऑर्डर बुक कर सकते हैं। आप इसे अपने घर तक Cash On Delivery तथा Pay On Delivery दोनों मोड के जरिए मंगवा सकते हैं। 

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Leave a comment