RPSC RAS Good News: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही मेंजो आरपीएससी RAS भर्ती परीक्षा संपन्न करवाई गई हैउसी को लेकर बहुत ही बड़ी अपडेट सामने आ रही है। यानी राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर सेभारती के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया हैनोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों को लेकर बहुत ही अच्छी खबर है।जानकारी के मुताबिक बता दें कि जो आरपीएससी रस की भर्ती 905 पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही थी अब उसे भर्ती में पदों की बढ़ोतरी कर दी गई है।पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 905 पदों के लिए आयोजित किया जा रहा था लेकिन अब इसमें कुछ पदों को बढ़ाकर 972 पद कर दिए गए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग विभाग द्वारा इसके लिए विस्तृत नोटिफिकेशन भी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया है।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशनआरपीएससी द्वारा आरपीएससी आरएएस भर्ती परीक्षा ऑफिशल नोटिफिकेशन 28 जून को जारी किया गया था, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म विभाग द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक भरवा गए थेउसके बाद परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर को सफलता पूर्ण करवाया गया जिसकी आंसर की भी विभाग द्वारा जारी कर दी गई है अब अभ्यर्थी रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैंरिजल्ट से पहले ही आरपीएससी ने नया नोटिस जारी किया है जो अभ्यर्थियों के लिए बहुत खास हैं।
RPSC RAS Good News
जानकारी के मुताबिक बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के अधिकारी की वेबसाइट के माध्यम से बाकायदा नोटिस जारी किया गया है जिसमें यह साफ-साफ लिखा है कि जो भारती पहले 905 पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही थीजिसमें राज्य सेवाओं के लिए 424 पद रखे गए थे वह अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद रखे गए थे अब इन पदों को विभाग द्वारा बढ़कर 972 कर दिया गया है। नोटिस के द्वारा इस प्रकार की जानकारी सांझा की गई है जो कुछ इस प्रकार हैं –
आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा – 2023 के कुल 905 (राज्य सेवाएं – 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं – 481 ) पदों हेतु विज्ञापन संख्या 02 / 2023-24 दिनांक 28.06.2023 को जारी किया गया था। उक्त पदों के संबंध में कार्मिक (क-4 / 2) विभाग के पत्र दिनांक 10.09.2023 के द्वारा प्राप्त नवीन वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य निर्देशों के क्रम में शुद्धि पत्र संख्या 06/2023-24 जारी किया गया है
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा -2023 के कुल 905 (राज्य सेवाएं – 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं – 481) पदों हेतु आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 02 / 2023-24 दिनांक 28.06.2023 को जारी दिनांक : 19.10.2023 किया गया। उक्त विज्ञापन में जहां भी टी.एस.पी. एवं नॉन टी.एस.पी. का उल्लेख है, उसको क्रमशः अनुसूचित क्षेत्र एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र पढ़ा जावे। विज्ञापन में उल्लेखित शेष शर्ते यथावत् रहेगी। उक्त भर्ती के संबंध में कार्मिक (क-4 / 2) विभाग के पत्र दिनांक 10.09.2023 के द्वारा प्राप्त नवीन वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य निर्देशों के अनुसार अब कुल 972 ( राज्य सेवाएं – 491 एवं अधीनस्थ सेवाएं – 481 ) पदों का वर्गवार वर्गीकरण निम्नप्रकार अधिसूचित किया जाता है।
आरपीएससी आरएएस भर्ती का नया नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें Notice 1st Notice 2nd